जींद। हरियाणा में जींद के सिवाहा गांव के सरपंच की बेटी ने ग्यारहवीं में कम अंक मिलने पर आज पिता की गन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सिवाहा के सरपंच वेदपाल की बड़ी बेटी (उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है) अंजली पिल्लूखेड़ा के इंडस पब्लिक स्कूल की छात्रा थी। कल अंजली का 11वीं कक्षा का रिजल्ट आया था।
इसमें उसके अच्छे नंबर नहीं आए, जिससे वह परेशान थी। वेदपाल ने पुलिस को बताया कि अंजली ने अगली बार अच्छे नंबर लाने की बात कही थी लेकिन आज सुबह जब वह किसी काम से दूसरे गांव में गए हुए थे तो अचानक अंजली ने उनके मोबाइल पर कॉल की और बोली- 'पापा जल्दी से जल्दी घर आ जाओ।'