सानौदा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर रघोली गांव में स्कूली
बच्चों से भरी एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।
file photo उसमें सवार 25 बच्चों में से करीब 10 को ज्यादा चोट आई। एक निजी स्कूल के ये सभी बच्चे प्री-प्राइमरी से कक्षा चौथी तक के हैं। बस स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही थी। (वार्ता)