फीस के लिए मासूम को बनाया बंधक

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (20:29 IST)
सूरत। स्कूल की बेतहाशा फीस वृद्धि से पालक परेशान रहते हैं। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि फीस नहीं भरने पर बच्चों को सजा दी गई या घर वापस भेज दिया गया। अदालतों में मामले में जाने के बाद भी स्कूलों की मनमानी जारी है। सूरत में एक स्कूल में सूरत में एक स्कूल में फीस नहीं भरने के कारण सीनियर केजी के एक छोटे बच्चे को बंधक बना लिया गया। गुजरात में राज्य सरकार ने स्कूलों में फ्री नियमन का विधेयक विधानसभा में पास किया है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटना सामने आई है।

घटना सूरत के पीआर खाटीवाला स्कूल की है, जहां के संचालक ने सोमवार को बच्चे को क्लासरूम में ही बंदी बना लिया और उनके परिजनों को ये सूचना भेजी गई कि स्कूल की फीस जमा कर अपने बच्चे को छुड़ा लें। बच्चे के पिता ने पुलिस को जानकारी देकर अपने बच्चे को छुड़वाया। स्कूल संचालकों की इस हरकत को लेकर बच्चे के पिता उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें