हरियाणा में खुलेंगे 4थी और 5वीं के स्कूल, सरकार ने लिया फैसला

बुधवार, 25 अगस्त 2021 (22:30 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एक सितंबर से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी और पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोलने का फैसला किया है।

शिक्षामंत्री कंवरपाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी।

इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, अपने माता-पिता की पूर्वानुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी