मुंबई के मानखुर्द के स्क्रैप कंपाउंड में लगी भीषण आग
मंगलवार, 23 जून 2020 (08:56 IST)
मुंबई। मुंबई के मानखुर्द के एक स्क्रैप कपाउंड में मंगलवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कबाड़ और खाली पड़े तेल के ड्रमों में आग लगी है।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। (भाषा)