बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एसडीएम बच्चों को गाली सिखा रहा है। दरअसल, एसडीएम शिक्षक से नाराज थे, जिसे उन्होंने हरामखोर तक कह दिया।
इसके बाद त्रिपाठी बच्चों की ओर मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बच्चों आज तुम्हें मैं एक गाली के बारे में बताऊंगा। उन्होंने बच्चों को हरामखोर का मतलब बताते हुए कहा कि पैसे लेने के बाद भी जो व्यक्ति काम न करे, उसे हरामखोर कहा जाता है। दरअसल, उनका इशारा शिक्षकों की तरफ था।
हालांकि लोगों को एसडीएम साहब की इस गाली की क्लास रास नहीं आ रही है। उनका मानना है कि इससे बच्चों के दिमाग पर गलत असर पड़ेगा। इस दौरान एसडीएम त्रिपाठी के साथ एक कैमरामैन भी तैनात था, जो उनकी क्लास को रिकॉर्ड कर रहा था।