आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि (सीआरपीएफ) के शिविर पर आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने हमला किया था। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए थे। जिसमें से एक जन्म और कश्मीर के कांटेबल का बेटा था। एक अथवा दो आतंकवादी क्षेत्र के किसी मकान में छीपे हुए हैं जिनके खिलाफ अभियान को तड़के फिर से शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कल सुबह अभियान उस समय शुरू किया जब आतंकवादियों के एक समूह ने लेथपोरा में सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने कैंप के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए। आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिनकी शिनाख्त जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के रूप में की गयी है।