मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह (8.30 बजे) सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सै, माउंट आबू में 3.4, चूरू में 4.1, चित्तौडगढ़ में 6.2,वनस्थली में 6.9, अलवर में 7, पिलानी में 7.5, श्रीगंगानगर में 7.8, जालौर में 8, अजमेर में 9.3, सवाई माधोपुर में 9.5, ऐरनपुरा रोड में 9.6, फलौदी में 10, जयपुर में 10.3, बूंदी और डबोक में 10.4-10.4, जोधपुर में 10.7, बीकानेर में 10.7, जैसलमेर में 12 और बाडमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, सीकर, चूरू और श्रीगंगानगर में पाला पड़ने की आशंका जताई है।