श्रीनगर में नौ जुलाई से ही कर्फ्यू, हड़ताल और पाबंदियों के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पुलिस ने लाल चौक जाने वाले सभी सड़कों को बंद कर दिया और रैली को नाकाम करने के लिए सभी सड़कों के बीच में बुलेटप्रूफ वाहन तैनात कर दिए। बुलेटप्रूफ जैकेट पहने और स्वचालित हथियार लिए सुरक्षाबलों को भारी संख्या में सड़कों पर तैनात किया गया। वैध पास वाले मीडियाकर्मियों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई।
कोर्ट रोड, कोकर बाजार, अबी गुजर, जंगलेट गली, मैसुमा, हाजी मस्जिद और बादशाह चौक के निवासियों को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मेन एक्सचेंज रोड जहां कई मीडिया कार्यालय है, उसे भी कांटेदार तार से बंद कर दिया गया और यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई। (वार्ता)