Gujrat: दाहोद में छात्रा को गणित में मिले 200 में से 212 अंक, तस्वीरें वायरल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 7 मई 2024 (17:28 IST)
Serious mistake in mark sheet : दाहोद के एक स्कूल में एक छात्रा को गणित में 200 अंकों में से 212 अंक दिए गए हैं। ऐसी ही एक गलती गुजराती में भी देखने को मिली है। गुजरात के एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की की मार्कशीट (mark sheet) वायरल हो रही है, क्योंकि लड़की को गणित विषय की परीक्षा में 200 में से 212 अंक और गुजराती विषय की परीक्षा में 200 में से 211 अंक मिले हैं। गलती देखने के बाद स्कूल ने मार्कशीट में गलती सुधार दी है।

ALSO READ: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, रिद्धिमा शर्मा ने किया टॉप
 
गुजरात के दाहोद जिले में एक प्राथमिक विद्यालय की छात्रा उस समय आश्चर्यचकित रह गई, जब उसे अपना परिणाम कार्ड मिला। कक्षा IV के एक छात्र को 2 विषयों में अधिकतम अंक दिए गए।
 
शिक्षा विभाग अपनी गलतियों को लेकर हमेशा रहता है चर्चा में : स्कूल की इस गलती ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की न सिर्फ परीक्षा ली गई है, बल्कि छात्रों को रिजल्ट भी दे दिया गया है। लेकिन गुजरात का शिक्षा विभाग अपनी गलतियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। फिर इस बार दाहोद जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

ALSO READ: CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
 
शिक्षक से लेकर बच्चे तक अंक देखकर दंग रह गए : कक्षा 4 बी की विद्यार्थिनी वंशीबेन मनीषभाई को अपनी परिणाम शीट मिली और वह 2 विषयों में प्राप्त अंकों को देखकर आश्चर्यचकित रह गई। वहीं गुजराती में उन्होंने 200 में से 211 अंक हासिल किए जिससे हर कोई हैरान है। इतना नहीं, जब गणित की बात आती है तो यह 200 में से 212 अंक दिखाता है। शिक्षक से लेकर बच्चे तक अंक देखकर दंग रह गए।
 
विद्यार्थिनी सबसे पहले घर लौटी। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि रिजल्ट संकलन के दौरान गड़बड़ी हुई थी। फिर एक संशोधित परिणाम पत्र जारी किया गया जिसमें गुजराती में 200 में से 191 अंक और गणित में 200 में से 190 अंक संशोधित किए गए जबकि शेष विषयों में अंक वैसे ही रहे।
 
नए रिजल्ट में 1000 में से 934 अंक मिले : नए रिजल्ट में वंशीबेन को 1000 में से 934 अंक मिले हैं जबकि वंशीबेन ने गर्व से अपने परिणाम अपने परिवार के साथ साझा किए। शिक्षा विभाग के घोटाले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस घोटाले के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी