खान ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। कांग्रेस के 2 विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम मंगलवार दोपहर भोजन के बाद के विधानसभा सत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ बैठे हुए दिखाई दिए थे। बिहार की 243 सदस्यीय वाली विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ 17 सदस्य हैं। खान ने कहा कि हम दोनों विधायकों के खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के उल्लंघन को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे। हम उन्हें सदन से निष्कासित करने की मांग करेंगे।
मीर जाफर से की तुलना : खान ने दोनों विधायकों को गद्दार करार देते हुए उनकी तुलना, नवाब बनने के लिए प्लासी युद्ध के दौरान अंग्रेजों के साथ मिलने वाले मीर जाफर से की। कांग्रेस के 2 विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की संगीता कुमारी के साथ पाला बदल लिया था। तीनों ने भविष्य की अपनी रणनीति पर चुप्पी साध रखी है और बुधवार को दोपहर के भोजन से पहले के सत्र के दौरान उनमें से कोई भी सदन में मौजूद नहीं रहा।
भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावना : हालांकि मंगलवार को विधानसभा परिसर में उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका अभिनंदन किया था। माना जा रहा है कि उनके भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावना है। पिछले दिनों राजद के चार विधायक भी पाला बदलकर राजग में शामिल हो गए थे। राजद सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि हम निश्चित रूप से उनको अयोग्य ठहराए जाने की मांग करेंगे। मुझे आश्चर्य है कि अध्यक्ष सदन के भीतर ऐसा कैसे होने दे रहे हैं।
झा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव के प्रति जनसमर्थन ने भाजपा को परेशान कर दिया है और अब वह धनबल का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि राजद ने अस्तित्व में आने के बाद से हजारों विधायक तैयार किए हैं और ऐसी हरकतों से उसे डराया नहीं जा सकता। बिहार में सत्तारूढ़ राजग के पास वर्तमान में 134 विधायक हैं जिनमें दल-बदल वाले विधायक भी शामिल हैं। (भाषा) फोटो सौजन्य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour