पवार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री के हमले के औचित्य पर उठाया सवाल

मंगलवार, 27 जून 2023 (22:25 IST)
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विचार करना चाहिए कि क्या मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ इस तरह से बोलना उचित है? भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री के तीखे हमले के बीच पवार का यह बयान सामने आया।
 
मोदी ने दिन की शुरुआत में भाजपा के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने की मंशा से पटना में आयोजित बैठक में भाग लेने वाली विपक्षी पार्टियों की सरकारों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को गिनाया था। पवार ने एक बातचीत में यहां कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के समक्ष एक नया उदाहरण पेश किया है कि वे लोगों के बारे में बात कैसे करते हैं?
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक में शामिल लोगों में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री समेत कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल थे जिनके पास अपने-अपने राज्यों पर शासन करने की जिम्मेदारी थी और जिन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है। (अपने) सहकर्मियों के बारे में ऐसे बयान देना कितना उचित है? प्रधानमंत्री को इस बारे में सोचना चाहिए। राकांपा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में बात करते हुए मोदी द्वारा कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले का उल्लेख किए जाने पर पवार ने कहा कि वे कभी भी इस बैंक के सदस्य नहीं थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी