सोनिया गांधी से मिले शरद यादव, क्या बचेगा महागठबंधन...
रविवार, 16 जुलाई 2017 (10:11 IST)
नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन के दो बड़े घटक दलों के बीच रिश्तों में बढ़ती खटास के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भ्रष्टाचार के मामले में आने के बाद से नीतीश कुमार नीत जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को सबसे बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है।
जदयू नेतृत्व और विशेषकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देना चाहिए लेकिन राजद ने इस मांग को खारिज कर दिया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ही साफ कर दिया था कि उनका बेटा इस्तीफा नहीं देंगा। (वार्ता)