सनद रहे कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई को कहा था। इस जांच के लिए ही सीबीआई के अधिकारी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे थे, जो इस घोटाले के आरोपी हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके कहा कि सीबीआई के अधिकारी जो निष्पक्ष जांच करना चाहते हैं, उन्हें ममता बनर्जी रोक रही हैं। उन्हें न तो सुप्रीम कोर्ट का, केंद्र सरकार का, सीबीआई का डर है। इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम को पूरा देश देख रहा है।
देश में अपने किस्म का यह पहला मौका है, जब सीबीआई के अधिकारी किसी भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ करने पहुंचे और खुद ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना था कि बिना सर्च वारंट के सीबीआई अधिकारी पहुंचे थे। रात करीब पौने 9 बजे इन अधिकारियों को रिहा कर दिया गया। कोलकाता में जिस सीबीआई हेडक्वार्टर को पुलिस ने घेरा था, वहां से भी पुलिस हट गई है। फिलहाल यहां पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हो गए हैं।