प्रधान सत्र न्यायाधीश एएन बानू ने रेड्डी और उनके सहयोगियों श्रीनिवासुलू और प्रेम कुमार की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया। नोटबंदी के बाद पिछले साल दिसंबर में 34 करोड़ रुपए मूल्य के 2,000 रुपए के नए नोट जब्त किए जाने के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने तीनों को 20 मार्च को गिरफ्तार किया था।