शिवसेना सांसद संजय राउत ने यहां कहा कि राम का वनवास खत्म हो गया है। हम अब आशा करते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द बनेगा। हाल में यहां स्थानीय निकाय चुनाव अलग-अलग लड़ीं दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं और शिवसेना ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर ही भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लिया था।
उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हम भाजपा की जीत का स्वागत करते हैं। हम इस जीत पर प्रधानमंत्री को भी बधाई देते हैं। पंजाब में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि मौजूदा सरकार का जहां कहीं विश्वसनीय विकल्प मिला, वहां लोगों ने बदलाव के लिए वोट डाला।