पुलिस ने बताया कि इलाके में छुपे कुछ आतंकवादियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद शोपियां जिले के बरबग इलाके में शनिवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई थी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने पलटवार किया, जिससे रविवार सुबह तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
उन्होंने कहा, ‘अल्ताफ अहमद राथेर और तारिक अहमद भट नाम के दो आतंकवादी इस मुठभेड़ में मार गिराए गए। एक आतंकवादी की पहचान आदिल हुसैन डार के तौर पर हुई, जिसने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।’ डार पिछले कई साल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया पहला आतंकवादी है। वह करीब चार महीने पहले हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।