कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, 1 ने किया आत्मसमर्पण

सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (08:09 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मार गिराए गए जबकि तीसरे ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। हाल के सालों में यह पहली घटना है जब किसी आतंकवादी ने मुठभेड़ के दौरान अपने हथियार डाले हैं।
 
पुलिस ने बताया कि इलाके में छुपे कुछ आतंकवादियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद शोपियां जिले के बरबग इलाके में शनिवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई थी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षा बलों ने पलटवार किया, जिससे रविवार सुबह तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। 
 
उन्होंने कहा, ‘अल्ताफ अहमद राथेर और तारिक अहमद भट नाम के दो आतंकवादी इस मुठभेड़ में मार गिराए गए। एक आतंकवादी की पहचान आदिल हुसैन डार के तौर पर हुई, जिसने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।’ डार पिछले कई साल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया पहला आतंकवादी है। वह करीब चार महीने पहले हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।
 
प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी एसपीओ खुर्शीद अहमद गनाई पर हमले में शामिल थे। तारिक शोपियां के चकूरा में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हमले में शामिल था। तारिक बरबग में एसआई गौहर अहमद मल्ला और तुर्क वांगम में बैंक डकैती के मामले में भी शामिल था। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें