एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि पठानकोट में आतंकी हमले के बाद मथुरा में अलर्ट जारी कर पुलिस ने रिफाइनरी, हाईवे, रेलवे स्टेशन, मंदिरों व एक्सप्रेस-वे पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया। शहरी क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, ढाबे आदि पर भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस के अलावा खुफिया तंत्र भी अलर्ट रहा।
स्टेशन पर आरपीएफ, जी आरपी के अलावा सिविल पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में चेकिंग कराई। इस दौरान आने-जाने वाली ट्रेनों में भी डॉग स्क्वॉड, बीडीएस टीम के माध्यम से जांच कराई गई। (भाषा)