चाय बेचने वाले के बेटे ने जीती राष्ट्रीय प्रतियोगिता

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (12:28 IST)
उड़ीसा का यह नौजवान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना चाहता है। 2010 में आईटीआई बहरामपुर से आईटीआई करने वाले श्रीकांत साहू ने नेशनल स्किल प्रतियोगिता में टॉप किया है। श्रीकांत की इच्छा है कि इस उपलब्धि का सर्टिफिकेट उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदान करें।
दरअसल, श्रीकांत साहू के पिता चाय बेचते हैं और नरेन्द्र मोदी भी अपने बचपन में संघर्ष के दिनों में चाय बेचा करते थे। साहू सरकारी नौकरी कर अपने पिता और परिवार का सहारा बनना चाहते हैं। साहू के अनुसार उन्हें कई सारी प्राइवेट कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले हैं लेकिन वे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं।
 
नबारंगपुर जिले के रहने वाले साहू के मुताबिक मोदी ग्रामीण युवकों के लिए रोल मॉडल हैं और वे मोदी के मेक इन इंडिया से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने मई में कानपुर में आयोजित किए गए ऑल इंडिया नेशनल स्किल प्रतियोगिता में टॉप किया था। साहू ने इस प्रतियोगिता में 398 नंबर प्राप्त किए थे।
 
साहू के भाई बलराम साहू चाय की दुकान चलाते हैं। अपने कठिन दिनों को याद करते हुए वे बताते है कि उनके पिता की चाय की दुकान से आमदनी कम होने के कारण उनका परिवार गांव में पनीर और दही भी बेचता था। साहू को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी सम्मानित कर चुके हैं। साहू ने इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी जबलपुर में फिटर ऑटोमोबाइल पद की परीक्षा पास कर ली है।  (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें