सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पत्र में लिखा- कर देंगे मूसेवाला जैसा हाल

रविवार, 5 जून 2022 (19:56 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा है। खबरों के मुताबिक पत्र में सलीम और सलमान को धमकी दी गई है।

पत्र सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं। पत्र मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक पत्र में सलमान खान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है. शख्स ने लिखा, 'तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसे कर देंगे।

 
खबरों के मुताबिक यह धमकीभरा खत बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला है। सलमान के पिता सलीम खान के गार्ड को ये लेटर उस जगह मिला, जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद रोज जाकर बैठते हैं। बताया जा रहा है कि इस लेटर में सलमान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है।

पत्र में लिखा है- 'तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देंगे।' बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी