Tonk: जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले (Tonk District) के मालपुरा कस्बे में रविवार को 2 पक्षों में हुए झगड़े के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है और प्रभावित इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस संबंध में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इस बीच रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रूपिंदर सिंह एवं संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मालपुरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टोंक जिला कलेक्टर चिन्मई गोपाल सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मालपुरा पहुंचे।