Statement of Chief Minister Yogi Adityanath regarding police recruitment in the state : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। हमने एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 भी शुरू किया है, जिस पर महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें। सरकार ने प्रदेश में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। हमने युवाओं के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर सकें।
उन्होंने कहा कि हम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।