राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि 28 सितंबर के आसपास परिधीय गांवों पर संभावित उग्रवादी हमलों की रिपोर्ट के मद्देनजर चुराचांदपुर, तेंगनौपाल, उखरुल, कामजोंग और फेरजॉल के पहाड़ी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
केएसओ ने एक बयान में मुख्यमंत्री के सचिव की ओर से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को लिखे एक पत्र को भी दुष्प्रचार करार देकर आलोचना की जिसकी एक प्रति सुरक्षा सलाहकार को भी भेजी गई है। इस पत्र में दावा किया गया है कि 900 से अधिक उग्रवादी पड़ोसी देश म्यांमार से मणिपुर में घुस चुके हैं जिनकी योजना परिधीय गांवों के प्रतिद्वंद्वी समुदाय पर 28 सितंबर के आसपास हमला करने की है।
केएसओ के बयान में कहा गया है, भले ही हम जानते हैं कि यह इस महान राष्ट्र के नागरिक के रूप में हमारी छवि को खराब करने के लिए दुष्प्रचार है, हम यह बताना चाहेंगे कि हमें अपनी सुरक्षा के लिए बाहर से किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour