मेरठ एसपी ग्रामीण केशव कुमार के मुताबिक छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल, उसके साथियों और सुभारती प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है, वहीं इस पूरे प्रकरण पर परिवार ने मीडिया के सामने चुप्पी साध रखी है। कुछ लोग दबे स्वर में कह रहे हैं कि वानिया और उसके साथी का झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। पुलिस जांच या छात्रा के होश में आने से ही स्पष्ट हो पाएगा कि वानिया ने ऐसा कदम क्यों उठाया?