गौरतलब है कि रूस की ओल्गा एफिमेंकोव की शादी साल 2011 में न्यू आगरा इंद्रपुरी निवासी विक्रांत चंदेल से हुई थी। उसके मुताबिक, शादी के बाद वह आगरा आई और बाद में गोवा चली गई। एक महीने से वह गोवा से ससुराल लौटी है, लेकिन सास ने उसे घर में रहने नहीं दे दिया। उसे पति के साथ घर से बाहर कर दिया गया है। उसका आरोप है कि ससुरालवाले दहेज के नाम पर उससे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। जब उसके पति विक्रांत ने इस बारे में बात करनी चाही, तो ससुरालवालों ने उसकी भी नहीं सुनी। ऐसे में न्याय के लिए वह पति और बेटे के साथ धरने पर बैठ गई थी।
(भाषा)