कश्मीर मुद्दे पर सारे संसार में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है। उसने सतलुज नदी में लाखों लीटर जहरीला पानी छोड़ दिया है। इससे पंजाब के कई गांवों में गंभीर बीमारियों का अंदेशा पैदा हो गया है, साथ ही कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है।
पाकिस्तान ने अपनी हीन हरकतों से भारत को नुकसान पहुंचाने के तहत पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनी कई टेनरियों से सतलुज नदी में हजारों लीटर जहरीला और प्रदूषित पानी छोड़ दिया है। इससे भारतीय इलाके में सतलुज का बांध टूट गया है तथा गंदे पानी को पीने से स्थानीय नागरिकों पर गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है।
जानकारी के लिए, सतलुज नदी भारतीय पंजाब से पाकिस्तान की ओर तथा फिर वापस भारत की सीमा में आती है। टेंडीवाला के रास्ते से इसका दोबारा भारत में प्रवेश होता है। अब इस जहरीले पानी से न सिर्फ किसानों की फसलों बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी काफी नुकसान हो रहा है।