राजस्थान में स्वाइन फ्लू से इस वर्ष 164 लोगों की मौत, 1652 मामले दर्ज

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (23:10 IST)
सांकेतिक फोटो

जयपुर। देशभर में स्वाइन फ्लू बीमारी से सर्वाधिक 164 लोगों की मौत राजस्थान में दर्ज की गई है। राजस्थान में 1652 दर्ज मामलों में से 164 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के आंकडों के अनुसार, देशभर में इस वर्ष जनवरी से 30 सितम्बर तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या 4484 थी, उसमें से 353 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में एच1 एन1 बीमारी से सबसे अधिक मौत राजस्थान में दर्ज की गई है।

राजस्थान में स्वाइन फ्लू के 1652 दर्ज मामलों में से 164 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के 1167 मामले दर्ज हुए उनमें से 101 लोगों की मौत 30 सितम्बर तक हो चुकी है। गुजरात में 786 मामले दर्ज हुए और 30 लोगों की मौत हो चुकी।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में जनवरी से नौ अक्टूबर तक स्वाइन फ्लू के 18636 मरीजों के नमूनों की जांच में 1818 सकारात्मक और 16818 नकारात्मक नतीजे आए, जबकि 182 लोगों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू के 822 सकारात्मक मामले में से 36 लोगों की मौत हो गई। कोटा में 291 सकारात्मक मामलों में 23 लोगों की मौत हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी