क्यों पीला पड़ रहा है ताजमहल

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015 (14:57 IST)
दुनिया के आठ अजूबों में से एक 'ताजमहल' की विरासत खतरे में है। देशी और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र ताजमहल धीरे-धीरे पीला पड़ता जा रहा है।

एक ईंडो-यूएस स्टडी के मुताबिक संगमरमर का बना ताज वायु के बढ़ते प्रदूषण के चलते पीला पड़ रहा है। इस स्टडी ने उन प्रदूषण तत्वों के बारे में भी पता लगाया है जिनके कारण यह सब हो रहा है।

स्टडी के मुताबिक ताजमहल का रंग पीले पड़ने का कारण जीवीश्म ईंधन से निकलने वाले कार्बन कणों का ताजमहल की परत पर जम जाना है। स्टडी ने इस बात की पुष्टि की है कि आगरा के बढ़ते प्रदूषण के चलते यह हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें