ठाणे पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुखदा नरकर ने बताया कि डोंबिवली के सोनारपदा की रहने वाली 17 वर्षीय पीड़िता 12 जून को शाम को करीब 6 बजे अपनी कक्षा से पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान 2 लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया। नरकर ने बताया कि पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने कथित तौर पर लड़की से छेड़खानी की और चिल्लाने पर मुंह बंद कर दिया।