पुलिस ने बताया कि दो गुट एक-दूसरे के खिलाफ आधी रात तक विरोध प्रदर्शन करते रहे। भाजपा नेता प्रशांत देसाई, देमू गोयनका, रोशन देसाई आदि की अगुवाई में एक दल ने शाम वालपोई नगरपालिका परिषद द्वारा लगाए गए एक ढांचे को कथित तौर पर तोड़ दिया।
स्थानीय कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने कहा कि यह समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की भाजपा की कोशिश है। मैं लोगों से कानून अपने हाथों में नहीं लेने की अपील करता हूं। पुलिस ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। शहर में पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि वालपोई विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। (भाषा)