जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर के अवंतीपोरा में जैशे मुहम्मद के उस आतंकी को रातभर चली मुठभेड़ में मार गिराया है जो 40 दिन पहले अर्थात 2 नवम्बर को आतंक की राह पर चल पड़ा था। फिलहाल मुठभेड़ जारी है क्योंकि उसके 2 से 3 साथी अभी भी सुरक्षाबलों का मुकाबला कर रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस के मुताबिक बांडीपोरा में 2 पुलिसकर्मियों को मारने वाले पाकिस्तानी आतंकी की तलाश जारी है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की कि अवंतीपोरा के बारागाम इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। रविवार सुबह बारागाम में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।
इस बीच पुलिस के मुताबिक, कश्मीर के बांडीपोरा जिले में गत शुक्रवार को पुलिस दल पर हुए आतंकी हमले के पीछे भी पाकिस्तान ही है। इस हमले को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी आतंकी ने अपने 2 ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) की मदद से अंजाम दिया था। इस हमले के बाद भाग रहे आतंकी का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, जिससे उसकी पहचान की जा सकी। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के 2 जवान बलिदान हो गए थे।
आतंकी ने हमले के बाद पुलिसकर्मियों से उनके हथियार छीनने का प्रयास भी किया था, लेकिन वहां मौजूदा एक अन्य पुलिसकर्मी की त्वरित कार्रवाई पर उसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। हमने आतंकी व उसके साथियों को चिन्हित कर लिया है। वह जल्द पकड़े या मारे जाएंगे।