खान ने बताया, ‘14 अक्तूबर को काजीकुंड इलाके के कुंड में सुरक्षा पाने वाले एक व्यक्ति के निजी सुरक्षा कर्मियों से हथियार छीनने के इरादे से दो आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। हालांकि स्थानीय लोगों के हंगामे के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा।’
उन्होंने बताया, ‘इनकी पहचान खुर्शीद अहमद डार और हाजिक राथेर के रूप में की गयी है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल, कुछ गोला-बारूद और एक कारतूस बरामद किया गया। वे लश्कर से जुड़े हैं।’ खान ने बताया कि कुलगाम में एक मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले आतंकवादी रमीज याटू को भी गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि यह हमला हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने किया था। खान ने बताया कि स्थानीय आतंकवादियों के लिए आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव अब भी खुला है। उन्होंने बताया, ‘उन्हें अपने हथियार डाल देने चाहिए और हम उनके पुनर्वास में हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।’ (भाषा)