श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों के शवों के साथ सेना के जवानों द्वारा अपमानजनक व्यवहार किए जाने संबंधी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सेना ने शनिवार को कहा कि जांच के बाद संबंधित जवानों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।