इस उद्घाटन को राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की शुरुआत करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सालों में 2000 इलेक्ट्रिक बसें सरकार द्वारा खरीदी जाएंगी। उन्होंने यहां इंद्रपस्थ डिपो में इस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि 2011 से दिल्ली परिवहन द्वारा एक भी नई बस नहीं खरीदी गई है।
उन्होंने कहा, अब हम एक क्रांति देखेंगे क्योंकि जब पुरानी बसें सेवा से हटाई जाएंगी तो नई इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी। पहली ई-बस आज सड़क पर भेजी जा रही है। अप्रैल तक हम दिल्ली की सड़कों पर 300 ऐसी और बसें दौड़ते हुए देखेंगे।
उन्होंने कहा कि यह 2011 के बाद पहली बार है कि एक नई बस डीटीसी के लिए खरीदी गई है जिसके बारे में लोग कहा करते थे कि उसे उसकी बदकिस्मती पर छोड़ दिया गया है, लेकिन अब उसे उबारा गया है। इस मौके पर आप संयोजक केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ हवन में भी हिस्सा लिया।