उन्होंने बताया कि मामला बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी के घेरजाफर खां मोहल्ले का है। तहरीर के मुताबिक, बुधवार को 45 वर्षीय कामरान हसीब ने प्रधानमंत्री को राम और मुख्यमंत्री को कृष्ण का अवतार बताया था तथा सरकार की कुछ योजनाओं की तारीफ की थी। शिकायत के मुताबिक, इसके बाद पड़ोसियों ने उसे लाठी, डंडों से पीटा जिसमें उसे चोटें आईं।(भाषा)