दरअसल, दूल्हे सर्वेश के परिजनों ने विवाह तय होते समय लड़की के परिजनों से वादा किया था कि वे शादी से पहले अपने घर में शौचालय बनवा लेंगे, लेकिन वे शौचालय नहीं बनवा पाए।
हालांकि बाद में नेहा का विवाह एक अन्य युवक से कर दिया गया। नेहा के एक परिजन ने बताया कि दुल्हन के इनकार के बाद आनन-फानन में पांच ऐसे युवकों को ढूंढा गया, जिनके घर में शौचालय था। इनमें से नेहा ने एक को पसंद भी कर लिया। (एनएनआई)