तिवारी ने कहा कि टमाटर के चढ़ते दाम का विरोध करने के लिए हमने यह तरीका अपनाया है। हम आम आदमी के प्रति अपनी चिंता जाहिर करने के लिए कम दाम पर टमाटर बेच रहे हैं। यह विडंबना ही है कि सरकार न तो रियायती दाम पर टमाटर बेचने के लिए बिक्री केंद्र खोल रही है और न ही टमाटर के बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए कुछ कर रही है।
इससे पहले पार्टी ने ‘स्टेट बैंक ऑफ टोमैटो’ भी खोला था। यह युवक कांग्रेस के कार्यालय में संचालित किया जा रहा है। सामान्य बैंकों की तर्ज पर चलाए जा रहे टोमैटो बैंक में कई दिलचस्प योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। मसलन टमाटर जमा करके उन्हें दोगुना करना, टमाटर पर रियायती कर्ज, लॉकर सुविधा, टमाटर गिरवी रखकर 80 प्रतिशत तक का कर्ज तथा टमाटर जमा करके अच्छा ब्याज अर्जित करना इत्यादि।