ओडिशा में ट्रक-बोलेरो की भीषण टक्‍कर, 10 यात्रियों की मौत, मृतकों में भाजपा मंडल अध्‍यक्ष शामिल

बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (12:34 IST)
रायपुर। आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में भाजपा नेता समेत 10 यात्रियों की मौत हो गई। घटना ओडिशा की सीमा से लगे नुआपाड़ा की है, जहां के सांकरा गांव में ये भीषण हादसा हुआ।


खबरों के मुता‍बिक, सामने से आ रहे एक ट्रक से स्कॉर्पियो सीधे जा भिड़ी, जिससे दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में भाजपा के साकरा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिह के अलावा मेघनाद निषाद, मुकेश अग्रवाल, घनश्याम नेताम, दुलेश्वरी निषाद मीना के अलावा एक ही परिवार के दिनेश डड़सेना, उनकी पत्नी और बेटा शामिल हैं।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एनडीआरफ और पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग पहुंचे और मृतकों की लाश को बाहर निकाला। सभी मृतक महासमुंद जिले के सांकरा गांव के रहने वाले वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु कोमना स्थित वैष्णो देवी की दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद उसने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी