छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 2 जवान शहीद

शनिवार, 14 मार्च 2020 (18:03 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में शनिवार को नक्सली हमले में सुरक्षा बल के 2 जवान शहीद हो गए।
 
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली और मालेवाही गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में बल के दो हवलदार शहीद हो गए।
 
सुंदरराज ने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र में सड़क बन रही थी और उसकी सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया था।
 
बल के जवान बोदली और मालेवाही गांव के मध्य जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में सीएएफ के दो हवलदार शहीद हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी