श्रीनगर में एक ही दिन पुलिस टीम पर 2 आतंकी हमले, 3 जवान शहीद

श्रीनगर। सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए और सभी दावों की हवा निकालते हुए आतंकियों ने राजधानी शहर श्रीनगर में पुलिस पर ताबड़तोड़ हमले कर सभी को अचंभित कर दिया है। इन हमलों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है और कई जख्मी हैं। फिलहाल हमलावर आतंकी हाथ नहीं आए थे जिनकी तलाश में जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
श्रीनगर में पुलिस बल पर अज्ञात बंदूकधारियों के अचानक हुए हमले में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई है। इसी हमले में कुछ और जवानों के भी मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक शहर के जदीबल चौक पर अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिसबल पर हमला बोला। हमले को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
 
हमलावरों के आतंकी होने की आशंका जताई जा रही है। फायरिंग होने के साथ ही आसआस के इलाके में अफरातफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पहले हमले में दो पुलिसकर्मियों की इस फायरिंग में मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। जबकि दूसरे हमले में एक पुलिस वाले की जान चली गई। हमले के बाद पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 
 
जडिबल पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद अब तंगपोरा इलाके में भी एक आतंकी हमला हुआ। जडिबल में जहां सुबह हमला हुआ था और दोपहर को तंगपोरा में हमला हुआ है। जडिबल पुलिस स्टेशन शहर के भीतर स्थित है और यहां पर हमले से सभी लोग चौंक गए हैं। यहां पर हमले में दो पुलिस वालों को आतंकियों ने मार दिया। बताया जा रहा है कि यहां पर हमला कर बंदूकधारी फरार हो गए।
 
वहीं दूसरा आतंकी हमला तंगपोरा इलाके में हुआ। यहां पर हमले में एक पुलिसवाला शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन और तंगपोरा में हमला सुरक्षाबलों की चुनौती है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस स्टेशन पर हमले के दौरान धमाके की आवाजें भी सुनी गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब पुलिस वाले नाके पर चाय पी रहे थे तभी मोटरबाइक पर आए दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
 
कुछ लोगों का कहना है कि एक हथियारबंद वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। यहां पर पांच मिनट तक फायरिंग की आवाजें आई हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि दोनों स्थानों में 5-7 किलोमीटर की दूरी है।
 
अब पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी भी कर ली है। इस मामले में किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस द्वारा नाकेबंदी की भी पूछताछ की जा रही है। दरअसल एक लंबे अरसे के बाद श्रीनगर शहर में हुए ताबड़तोड़ आतंकी हमलों ने सभी को न सिर्फ अचंभित किया है बल्कि सभी दावों की धज्जियां भी उड़ा दी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें