-यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हुई।
-10वीं में 83.31%, 12वीं में 74.63% विद्यार्थी उत्तीर्ण
-12वीं कक्षा में श्री राम एसएम इंटर कॉलेज, बड़ौत (बागपत) के अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। एसपी इंटर कॉलेज, शिकरो प्रयागराज की प्रांजल सिंह ने 96% अंकों के साथ दूसरा स्थान पर रहीं, जबकि श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80% तीसरे स्थान पर रहे।