आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मानसून की पहली बारिश में ही नदी उफान पर आ गई है। हालांकि खतरे के निशान से 13 सेमी नीचे है। तेज कटान होने के कारण नदी का दबाव विक्रमजोत लोलपुर बांध पर बना हुआ है। कटान से कल्याणपुर और भरथापुर गांव को खतरा पैदा हो गया है। नदी इन गांवों की खेती योग्य जमीन को काट रही है।