भैंस ढूंढने वाली यूपी पुलिस अब ढूंढेगी कुत्ता...

शनिवार, 13 अगस्त 2016 (12:51 IST)
आगरा। वरिेष्‍ठ सपा नेता आजम खान की भैंस ढूंढने वाली यूपी पुलिस के सामने अब दिग्गज भाजपा नेता रामशंकर कठेरिया का कुत्ता ढूंढने की चुनौती है। 
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने थाना हरीपर्वत में कुत्ते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जब पुलिस मंत्री आजम खान की भैंस ढूंढ सकती है तो उनका कुत्ता क्यों नहीं ढूंढ सकती।
 
उल्लेखनीय है कि कठेरिया का कुत्ता कैबरा बीते मंगलवार को चोरी हो गया था। जब तीन दिन तक तलाशी के बाद भी उसका पता नहीं चला तो शुक्रवार को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
 
मृदुला कठेरिया ने बताया कि रात में मेरे मन में विचार आया कि जब आजम खान की भैंस बरामद हो सकती है तो मेरा कुत्ता क्यों नहीं? इसलिए मैं एसपी सिटी से मिलने आई और उनसे गुहार लगाई है कि मेरा कुत्ता ढूंढा जाए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें