Chhangur Baba Conversion Racket case : उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) की एक टीम धर्मांतरण के आरोपों से घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर शुक्रवार को बलरामपुर के उतरौला पहुंची। टीम ने मधुपुर स्थित कोठी में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकट्ठा किए। टीम ने पिछले सप्ताह छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। एटीएस इससे पहले छांगुर बाबा के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने छांगुर बाबा पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, एटीएस इससे पहले छांगुर बाबा के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। एटीएस की टीम ने मधुपुर स्थित कोठी में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकट्ठा किए। पुलिस ने बताया कि एटीएस की टीम छांगुर बाबा को लेकर शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे उतरौला के मध्यपुर गांव पहुंची, जहां उसकी कोठी से अहम सुराग इकट्ठा किए गिए।
पुलिस के मुताबित, एटीएस की टीम करीब एक घंटे तक छांगुर बाबा से पूछताछ करती रही और लखनऊ के लिए वापस निकल गई। एटीएस की टीम ने पिछले सप्ताह छांगुर बाबा और उसके एक सहयोगी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने छांगुर बाबा पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, एटीएस इससे पहले छांगुर बाबा के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एटीएस ने बुधवार को छांगुर बाबा और उसके सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एक सप्ताह के लिए रिमांड पर लिया था। पुलिस के मुताबिक, बाबा और उसके सहयोगियों पर 100 करोड़ के विदेशी फंडिंग का भी आरोप है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।
STF और ATS की जांच में सामने आया कि 40 धार्मिक संस्थाओं की स्थापना के नाम पर बाबा को करीब 100 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई। बाबा के धर्मांतरण का गिरोह का नेटवर्क महाराष्ट्र तक फैला है। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिला प्रशासन ने अवैध धर्मांतरण कांड के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया।
जांच में पाया गया कि आरोपी पाए गए स्वयंभू पीर की संपत्तियों पर शिकंजा कसने के साथ छांगुर बाबा की सभी चल-अचल संपत्तियों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराया गया। एटीएस द्वारा आरोपी बाबा संग गिरफ्तार की गई नसरीन उर्फ नीलू की संपत्ति को भी जब्त किया जा रहा है। बाबा के झांसे में धर्मांतरण कर फंसी नीतू भी धर्मांतरण में मददगार थी।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मांतरण गिरोह के मुख्य षड्यंत्रकारी जलालुद्दीन की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour