अल्पमत में आ गई अखिलेश सरकार : भाजपा

रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (19:38 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी उठापटक के रविवार को चरम पर पहुंचने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया कि राज्य की अखिलेश यादव सरकार अल्पमत में आ गई है और राज्यपाल उसे बहुमत साबित करने से पहले कोई भी नीतिगत निर्णय लेने से रोकें।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यहां कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार सपा में जारी खींचतान और शिवपाल सिंह यादव समेत कई मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद दोनों खेमों में बढ़ी दूरी से राज्य की अखिलेश यादव सरकार अल्पमत में आ गई है, लिहाजा उनकी मांग है कि राज्यपाल उसे बहुमत साबित करने को कहें।
 
उन्होंने कहा जहां तक मेरी जानकारी है तो सपा के विधायकों की निष्ठा अपनी पार्टी के बजाय एक-दूसरे गुटों के प्रति है। ऐसे में प्रदेश की सपा सरकार अल्पमत में आ गई है। मेरी मांग है कि राज्यपाल सदन की बैठक बुलाएं और सपा को अपना बहुमत साबित करने को कहें। बहुमत साबित किए जाने से पहले राज्यपाल महोदय इस सरकार के कोई भी नीतिगत निर्णय लेने पर रोक लगाएं। 
 
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने चाचा वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल यादव तथा उनके वफादार माने जाने वाले मंत्री ओमप्रकाश सिंह, नारद राय तथा सैयदा शादाब फातिमा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। इसे लेकर अखिलेश और शिवपाल खेमों के बीच द्वंद्व और तेज हो गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें