उत्तराखंड में बनाए गए 52 कंटेनमेंट जोन में से देहरादून जिले में 27, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 18, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। इन क्षेत्र में किसी को भी घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक तरह से यहां पूर्ण लॉकडाउन है। आवश्यक वस्तु के लिए यहां के लोगों के परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।