चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से यहां रिम्स अस्पताल में मिलने आए शरद यादव ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि यदि राजस्थान की रैली में उनके द्वारा दिए गए बयान से श्रीमती राजे की भावना आहत हुई है, तो इस पर उन्हें खेद है।
वसुंधरा राजे ने शरद यादव के उस बयान पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया था जिसमें उन्होंने एक चुनाव रैली के दौरान उनकी शारीरिक रचना पर टिप्पणी की थी। पत्रकारों के यहां यह पूछने पर कि वसुंधरा राजे ने उनके बयान को महिला का अपमान बताया है। शरद यादव ने कहा कि हमारे व्यक्तिगत संबंध बहुत पुराने हैं। यदि उन्हें लगता है कि जो कुछ मैंने कहा, उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। इस सिलसिले में मैं उन्हें पत्र भी लिखूंगा।
शुक्रवार को वसुंधरा राजे ने चुनाव आयोग से इस मामले में शरद यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि शरद यादव की टिप्पणी से वे आहत हुई हैं। लालू यादव से अपनी मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर शरद यादव ने कहा कि निजी चर्चा के बारे में वे बता नहीं सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि लालू यादव कैसे हैं? शरद ने कहा कि अब लालू यादव बहुत बेहतर हैं।