ओएलएक्स पर बेचते थे चोरी की गाड़ियां

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (20:49 IST)
नई दिल्ली। चोरी की गाड़ियां बड़ी चतुराई के साथ ओएलएक्स पर बेचने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से चुराई गई पांच लक्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं।
 
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस के उपायुक्त प्रेमनाथ ने बताया कि इन वाहन चोरों को दक्षिणी दिल्ली के साउथ कैंपस थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर लकड़ा, सनी लकड़ा और प्रिंस शर्मा के रूप में की गई है।
 
पुलिस को छह फरवरी को सुभाष नगर निवासी एक व्यक्ति गुरमीत सिंह ने छह फरवरी को पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने ओएलएक्स के जरिए एक होंडा सिटी गाड़ी पूरे 45 हजार रुपए देकर खरीदी थी। 
 
गाड़ी की डिलिवरी एक फरवरी को कर दी गई थी, लेकिन गाड़ी खरीदने के बाद उसे पता चला कि यह गाड़ी जैतपुर से चुराई गई है। गुरमीत की शिकायत पर साउथ कैंपस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।
 
जांच के दौरान पता चला कि इस गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट जैतपुर थाने में 23 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। आरोपी सागर लकड़ा का पता लगने के बाद एक सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को उसके पास नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया। 
 
लकड़ा उसे उसकी पसंद की होंडा सिटी गाड़ी बेचने के लिए तैयार हो गया। अशोक कुमार ने उसे गाड़ी की टेस्ट ड्राइव कराने को कहा और इसी बहाने उसे पहले से तय किए स्थान नानकपुरा के गुरुद्वारे के पास ले आया, जहां पुलिस टीम पहले से ही छुपकर बैठी थी। मौके पर ही लकड़ा को पकड़  लिया गया।
 
जांच में पता चला कि गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट लगी हुई थी, वह चोरी की गाड़ी थी। पुलिस पूछताछ में लकड़ा ने अपने दो अन्य साथियों का नाम बताया। उसकी जानकारी पर उन दोनों को भी पकड़ लिया गया। उनकी निशानदेही पर पांच गाड़ियां बरामद की गईं, इनमें से दो गाड़ियां हरियाणा और चंडीगढ़ से भी बरामद की गईं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें