उल्लेखनीय है कि राजधानी समेत देशभर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बंगाल में यह संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है। 'जहां सोच वहां शौचालय' का देशवासियों को संदेश देने वाली विद्या टीवी के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करती रही हैं। वे स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बताया जा रहा है कि घर में ही उन्हें डेंगू के मच्छर ने काटा है।