-अखिलेश यादव ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, ट्वीट कर कहा- 'दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है।'
-दिग्विजय का ट्वीट, यह पता लगाना आवश्यक है विकास दुबे ने मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर को सरेंडर के लिए क्यों चुना? मध्यप्रदेश के कौन से प्रभावशाली व्यक्ति के भरोसे वो यहां उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने आया था?
-कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद कुख्यात अपराधरी विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया, कई पुलिसकर्मी भी घायल।
-वरिष्ठ अधिकारी मुठभेड़स्थल पर पहुंचे।
-पुलिस ने विकास दुबे की मौत की पुष्टि की।